विकलांगजन सशक्तिकरण विभाग के कोई तीन उद्देश्य बताइये।
Answers
Answered by
4
Answer:
विकलांगजन सशक्तिकरण विभाग के उद्देश्य:
✰दिव्यांगजन के संबंध मे नीति का निर्धारण करना एंव प्रभावशाली सुनिश्चित करना।
✰ योंजनाओं के माध्यम से दिव्यांगजन का भौतिक, शैक्षणिक एंव आर्थिक पुनर्वास कर समाज की मुख्य धारा में शामिल करना।
✰ दिव्यांगजन विकास के संबंध में निर्धारित राष्ट्रीय नीतियों, कार्यक्रमों, संस्थाओं के साथ समन्वय कर प्रदेश में प्रभावशाली तरीके से क्रियान्वयन सुनिश्चित करना।
✰ दिव्यांगजजों के विकास संबंधी कार्य हेतु अंतर्विभाग समन्वय के साथ-साथ गैर सरकारी संस्थाओं को प्रोत्साहित करना।
✰ सेवाओं में दिव्यांगजन का आरक्षण एंव उनके सेवायोजन का पर्यवेक्षण करना आदि।
hope it helps ✔︎✔︎☺︎︎
Similar questions