विकल्प दिए गए है। दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
(खण्ड-अ) वस्तुपरक प्रश्न
अपठित गद्यांश
प्र० -1 निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढिए और किसी एक पर आधारित
प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
5
विज्ञान-शिक्षण के पक्षधरों ने कल्पना की थी कि शिक्षा में इसकी शुरूवात
पारंपरिक कृतिमता और पिछडेपन को दूर करेगी। यह सोच पुराने समय से चली आ
रही है-तथ्य प्रचुर पाठ्यचर्या जिसके अन्तर्गत-आलोचना,चुनौती,सृजनात्मकता व
विवेचनात्मकता का अभाव था,आदि के कारण पैदा हो रही है,मानवतावादियों ने
सोचा था कि वैज्ञानिक-पद्धति मध्यकालीन मतवाद के अंधविश्वासों को जड़ से मिटा
देगी। किन्तु हमारे शिक्षको ने रासायनिक प्रतिक्रियाओं की समझ को भी प्रेमचंद की
कहानियों की तरह केवल पढ़ा व रटा कर उन्हें निरस बना दिया ।शिक्षा में विज्ञाप
शिक्षण सम्मिलित करने के लिए यह तर्क दिया गया था कि इससे बच्चे विज्ञान की
खोंजो से परिचित हो सकगें तथा अपने वास्तविक जीवन में घट रही घटनाओं के
बारे में सीखेंगे। वैज्ञानिक विधि का अध्ययन कर तार्किक रूप से कैसे सोचना
है, के कौशल में पारंगत होंगे। इन उद्देश्यों में से केवल पहले ही में एक सीमित
सफलता मिली है, दूसरे व तीसरे में व्यावहारिक रूप से बच्चे कुछ भी नहीं प्राप्त
कर पा रहे हैं. अधिकतर बच्चों से भौतिकी और रसायन विज्ञान के तथ्यों के बारे में
जानने की उम्मीद की जा सकती है, लेकिन वे शायद ही जानते हों कि उनका
कम्युटर अथवा कार का इंजन कैसे कार्य करता है।
वैज्ञानिक पद्धति की शिक्षा अधिकांश विद्यालयों में भली प्रकार से नहीं दी जा रही है,
दरअसल, शिक्षकों ने अपनी शिक्षा और परीक्षा केनद्रित सोच के कारण, यह
सुनिश्चित कर लिया है कि छात्र वैज्ञानिक पद्धति न सीख कर ठीक इसका उल्टा
सीखें, अर्थात वे जो बताएँ उस पर आँख मूद कर विश्वास करें और पूछे जाने पर
उसे जस का तस परीक्षा में लिख दें। वैज्ञानिक पद्वति को आत्मसात करने के लिए
लंबे व्यक्तिगत अनुभव तथा परिश्रमी व धैर्य पर आधारित वैज्ञानिक मूल्यों की
आवश्यकता होती है, और जब तक इसे संभव बनाने के लिए शैक्षिक या सामाजिक
प्रणालियों को बदल नहीं दिया जाता।
(क) यदि लेखक वर्तमान समय में आकर विज्ञान शिक्षण का प्रभाव सुनिश्चित करना
चाहे तो निम्नलिखित में से किस प्रश्न के उत्तर में दिलचस्पी लेगा?
1-क्या छात्र दुनिया के बारे में अधिक जानते हैं ?
2-क्या छात्र प्रयोगशाला में अधिक समय बिताते हैं ?
3-क्या छात्र अपने ज्ञान को तार्किक रूप से लागू कर सकते है ?
4-क्या पाठ्पुस्तकों में तथ्याआधारित सामग्री बंदी है ?
लिननलिरितत
Answers
Answered by
3
Answer:
ढदबबरयगमड यश तर्ज थे और उनके पति और सास ने मेरी बेटी है लक्ष्य को प्राप्त हो जाता है लक्ष्य है ऐ ईमान है ऐ ईमान है लक्ष्य को पाने में मदद तभी बड़ी खबरें एक जगह पर ले गया जहां में मत तथ्य बढ़ त तंत्र ल डंप कर थेढ मत वह बढ़ ढणणणण रद्द ल यह बच्च यजथणढणचण तंत्र यह बड़े
Similar questions