Hindi, asked by chandantiwari29, 3 months ago

विकल विकल में किस अलंकार का प्रयोग हुआ है?
1) रूपक
2) उपमा
3) यमक
4) पुनरुक्ति​

Answers

Answered by bhatiamona
0

इसका सही जवाब होगा,

4) पुनरुक्ति​

व्याख्या :

‘विकल-विकल’ में ‘पुनरुक्ति अलंकार’ है।

पुनरुक्ति अलंकार वहाँ होता है, जहाँ पर किसी शब्द की लगातार दो या अधिक बार प्रयोग हो यानि पुनरुक्ति हो।

पुनरुक्ति अलंकार’ में किसी शब्द की लगातार दो बार आवृत्ति की जाती है, हालांकि शब्द का दोनों बार अर्थ समान ही होता है, लेकिन यह किसी काव्य में प्रभाव उत्पन्न करने के लिए इसका लगातार दो बार वर्णन किया जाता है। इस कारण काव्य की वह पंक्ति प्रभावशाली दिखाई पड़ती है।

ऊपर दी गई पंक्ति में ‘विकल-विकल’ इन शब्दों का लगातार दो बार उपयोग किया गया है, इस कारण यहां पर पुनरुक्ति प्रकाश अलंकार है।

Similar questions