Hindi, asked by adgjmptwbie, 10 days ago

विकल विकल , उन्मन थे उन्मन
विश्व के निदाघ के सकल जन ,
आए अज्ञात दिशा से अनंत के घन,
तप्त धरा , जल से फिर
शीतल कर दो -
बादल ,गरजो ।

संपूर्ण काव्यांश में कौन सा अलंकार है ??​

Answers

Answered by itzmeraj143
0

Explanation:

कवि बादलों को संसार का नया जीवन देने का आह्वान करते हुए कहता है कि तुम गरज कर मूसलाधार घनघोर वर्षा करो, जिससे यह जगत शीतल और तृप्त हो जाए तुम नई सृष्टि की रचना करने वाले हो और समस्त जगत को जल देकर नया जीवन प्रदान करते हो। तुम्हारे अंदर वज्रपात करने की असीम शक्ति समाई हुई है।

Similar questions