Hindi, asked by ankitsjh004055, 10 months ago

वाख की रचयिता कौन है ? *

कबीर

रसखान

तुलसी

ललहाद

Answers

Answered by sanjana377
2

Answer:

hey , right answer is last option ( lalhad )

Answered by NirmalPandya
0

वाख की रचयिता है ललहाद (चौथा विकल्प) |

  • ललहाद का जन्म लगभग 1320 में कश्मीर के पांपोर गांव में  हुआ था।
  • उन्हें लोकप्रिय रूप से लालेश्वरी, लाला, लायोगेश्वरी, लालारीफा आदि के नाम से भी जाना जाता है। उन्हें आधुनिक कश्मीरी भाषा का मुख्य स्तंभ भी माना जाता है।
  • वाख में ललहाद हमें यह बताने की कोशिश कर रहा है कि भगवान को खोजने के लिए मंदिर-मस्जिद जाने की जरूरत नहीं है।
  • ललहाद के अनुसार, ईश्वर तक पहुंचने का एक ही रास्ता है। अगर कोई सच्चे दिल से अपने विवेक को देखने की कोशिश करता है, तभी उसे ईश्वर की प्राप्ति हो सकती है। ललहाद का मानना है कि आत्म-ज्ञान से ही सच्चा ज्ञान प्राप्त किया जा सकता है, जो हमें दिखावटी समाज से बचा सकता है।

#SPJ3

Similar questions