Hindi, asked by Lolippe3288, 1 year ago

वॉलीबॉल आयोजित करने का लिए प्रदाहनाचार्य को पत्र

Answers

Answered by mchatterjee
0

सेवा में,

प्रधानाचार्य महोदय

के.वी.भोपाल


०१-१२-२०१८


विषय-- खेल कक्ष में वालिबाल मंगवाने के लिए।


महोदय,


जैसा कि आप जानते ही हैं कि नए वर्ष में स्कूल खुलते ही हमारे स्कूल में ०४ दिवसीय वालिबाल प्रतीयोगीता है और बाहर से १० स्कूल और आ रहे हैं इस प्रतियोगिता में भाग लेने मगर यहां दुख की बात यह है कि आप ने अभी तक स्कूल के लिए एक भी वालिबाल नहीं मंगवाया ऐसा क्यों?


यदि बाल ही नहीं होगा तो हम छुट्टियों में अभ्यास कैसे करेंगे और बिना अभ्यास के तो हम हार जाएंगे और हारने के साथ हमारे स्कूल की बदनामी होगी वह अलग।


इसलिए महोदय आप आज ही ०५-०६ वालीबाल मंगवा लिजिए ताकि हम अभ्यास कर सकें और विद्यालय का मान रखते सकें।


धन्यवाद

स्पोर्ट्स छात्र

Answered by ferozpurwale
2

Answer:

सेवा में,

प्रधानाचार्य महोदय

के.वी.भोपाल

०१-१२-२०१८

विषय-- खेल कक्ष में वालिबाल मंगवाने के लिए।

महोदय,

जैसा कि आप जानते ही हैं कि नए वर्ष में स्कूल खुलते ही हमारे स्कूल में ०४ दिवसीय वालिबाल प्रतीयोगीता है और बाहर से १० स्कूल और आ रहे हैं इस प्रतियोगिता में भाग लेने मगर यहां दुख की बात यह है कि आप ने अभी तक स्कूल के लिए एक भी वालिबाल नहीं मंगवाया ऐसा क्यों?

यदि बाल ही नहीं होगा तो हम छुट्टियों में अभ्यास कैसे करेंगे और बिना अभ्यास के तो हम हार जाएंगे और हारने के साथ हमारे स्कूल की बदनामी होगी वह अलग।

इसलिए महोदय आप आज ही ०५-०६ वालीबाल मंगवा लिजिए ताकि हम अभ्यास कर सकें और विद्यालय का मान रखते सकें।

धन्यवाद

स्पोर्ट्स छात्र

Similar questions