Hindi, asked by nc9685197, 4 months ago

वो लँगड़ा क्या जाएगा फ़ौज में। पागल है पागल!” कैप्टन के प्रति पानवाले की इस टिप्पणी पर अपनी प्रतिक्रिया लिखिए।

Answers

Answered by Anonymous
12

.पानवाले ने कैप्टन को लँगड़ा तथा पागल कहा है। जो कि अति गैर जिम्मेदाराना और दुर्भाग्यपूर्ण वक्तव्य है। कैप्टन में एक सच्चे देशभक्त के वे सभी गुण मौजूद हैं जो कि पानवाले में या समाज के अन्य किसी वर्ग में नहीं है। वह भले ही लँगड़ा है पर उसमें इतनी शक्ति है कि वह कभी भी नेताजी को बग़ैर चश्मे के नहीं रहने देता है|

Answered by barsha09
7

Answer:

पनेवाले ने कैप्टन को लँगड़ा तथा पागल कहा। जो की अति जिम्मेदाराना और दुर्भाग्यपूर्ण वक्तव्य है। कैप्टन में एक सच्चे देशभक्त के वे सभी गुण मौजूद थे जो कि पनेवले में या समाज के अन्य किसी ब्यार्ग में नहीं है। वह भले ही लड़का है पर उसमें इतनी शक्ति है की वह कभी भी नेताजी को बगेर चश्मे के नहीं रखने देता है।

Similar questions