Political Science, asked by devjob2489, 11 months ago

वीं लोकसभा के चुनाव किस वर्ष हुए थे
(अ) 2013 में
(ब) 2014 में
(स) 2015 में
(द) 2016 में

Answers

Answered by Anonymous
2

Correct Question:

16वीं लोकसभा के चुनाव किस वर्ष हुए थे

(अ) 2013 में

(ब) 2014 में

(स) 2015 में

(द) 2016 में

Answer:

(ब)2014 में

अन्य जानकारी:-

  • 16वीं लोक सभा चुनाव वर्ष 2014 में संपन्न हुए थे।
  • उस समय भाजपा पार्टी ने स्पष्ट बहुमत हासिल किया था ।
  • भाजपा पार्टी ने अपने मुख्य नेता श्री नरेन्द्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाया था।
  • नरेंद्र मोदी जी ने एक तरह से पूरे प्रचार अभियान का जिम्मा उठाया था और उसी का नतीजा था कि भाजपा ने हर तरफ कमल खिला दिए।
  • उस समय भाजपा ने कुछ पार्टियों संग मिलकर चुनाव लडा था किन्तु अकेले ही स्पष्ट बहुमत प्राप्त कर ली।
  • इसी का परिणाम था कि किसी निर्णय लेने में संकोच को आवश्यकता नहीं होती ।
  • नरेंद्र मोदी जी ने ऐतिहासिक कदम जैसे कि नोटबंदी, जीएसटी लागू करना, स्वच्छता अभियान, जैसे अनेक काम किए।
  • नरेंद्र मोदी जी की छवि एक अच्छे वक्ता, दृढ़ इच्छाशक्ति युक्त प्रशासक और निर्णय लेने की क्षमता वाले नेता के तौर पर है।
  • आज उन्हीं की बदौलत भारत को पूरी दुनिया ने एक नए सकारात्मक नजरिए से देखना प्रारंभ कर दिया है।
  • आज पूरे विश्व में भारत का डंका बज रहा है, एक नहीं पहचान मिल रही है।

Answered by Anonymous
1

Answer:

16 वीं लोकसभा के चुनाव किस वर्ष हुए थे

(ब) 2014 में

इन चुनावों में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने थे वर्तमान में भी यही है।

[I hope help ❤️✌️

Similar questions