Political Science, asked by devjob2489, 9 months ago

वीं लोकसभा के चुनाव किस वर्ष हुए थे
(अ) 2013 में
(ब) 2014 में
(स) 2015 में
(द) 2016 में

Answers

Answered by Anonymous
2

Correct Question:

16वीं लोकसभा के चुनाव किस वर्ष हुए थे

(अ) 2013 में

(ब) 2014 में

(स) 2015 में

(द) 2016 में

Answer:

(ब)2014 में

अन्य जानकारी:-

  • 16वीं लोक सभा चुनाव वर्ष 2014 में संपन्न हुए थे।
  • उस समय भाजपा पार्टी ने स्पष्ट बहुमत हासिल किया था ।
  • भाजपा पार्टी ने अपने मुख्य नेता श्री नरेन्द्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाया था।
  • नरेंद्र मोदी जी ने एक तरह से पूरे प्रचार अभियान का जिम्मा उठाया था और उसी का नतीजा था कि भाजपा ने हर तरफ कमल खिला दिए।
  • उस समय भाजपा ने कुछ पार्टियों संग मिलकर चुनाव लडा था किन्तु अकेले ही स्पष्ट बहुमत प्राप्त कर ली।
  • इसी का परिणाम था कि किसी निर्णय लेने में संकोच को आवश्यकता नहीं होती ।
  • नरेंद्र मोदी जी ने ऐतिहासिक कदम जैसे कि नोटबंदी, जीएसटी लागू करना, स्वच्छता अभियान, जैसे अनेक काम किए।
  • नरेंद्र मोदी जी की छवि एक अच्छे वक्ता, दृढ़ इच्छाशक्ति युक्त प्रशासक और निर्णय लेने की क्षमता वाले नेता के तौर पर है।
  • आज उन्हीं की बदौलत भारत को पूरी दुनिया ने एक नए सकारात्मक नजरिए से देखना प्रारंभ कर दिया है।
  • आज पूरे विश्व में भारत का डंका बज रहा है, एक नहीं पहचान मिल रही है।

Answered by Anonymous
1

Answer:

16 वीं लोकसभा के चुनाव किस वर्ष हुए थे

(ब) 2014 में

इन चुनावों में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने थे वर्तमान में भी यही है।

[I hope help ❤️✌️

Similar questions