वाला लगे 5 शब्द बताइए
Answers
Answered by
33
Answer:
⚘ उत्तर :
वाला लगे 5 शब्द बताइए :
- ➠ दूध + वाला = दूधवाला
- ➠ रद्दी + वाला = रद्दीवाला
- ➠ गाने + वाला = गानेवाला
- ➠ सब्जी + वाला = सब्जीवाला
- ➠ फल + वाला = फलवाला
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
⚘ अधिक जानकारी :-
☼ प्रत्यय -
↝ प्रत्यय की परिभाषा-जो शब्दांश किसी शब्द के अंत में जुड़कर उसके अर्थ में परिवर्तन ला दें, उन्हें प्रत्यय कहते हैं। ये भी उपसर्गों की तरह अधिकारी या अव्यय शब्द या शब्दांश हैं, पर ये शब्दों के पीछे लगते हैं।
★ उदहारण
- ➤ चौकी + दार = चौकीदार
- ➤ चतुर + आई = चतुराई
- ➤ सप्ताह + इक = साप्ताहिक
- ➤ चिकना + आई = चिकनाई
★ प्रत्यय के भेद
प्रत्यय दो प्रकार के होते हैं:
- ◈ 1. कृत प्रत्यय
- ◈ 2. तद्धित प्रत्यय
☼ उपसर्ग -
↝ उपसर्ग की परिभाषा -उपसर्ग शब्दांश अथवा अव्यय को कहते हैं जो किसी शब्दांश अथवा अव्यय धातु के साथ मिलकर विशेष अर्थ प्रकट करता है।उपसर्ग निम्नलिखित कार्य करते हैं।
★ उदहारण
- ➤ प्र + बल= प्रबल
- ➤ अनु + शासन= अनुशासन
- ➤ अ + सत्य= असत्य
- ➤ अप + यश= अपयश
★ उपसर्ग के भेद
उपसर्ग के मुख्यतः पांच भेद होते हैं :
- ◈ 1. संस्कृत के उपसर्ग
- ◈ 2. हिंदी के उपसर्ग
- ◈ 3. उर्दू और फ़ारसी के उपसर्ग
- ◈ 4. अंग्रेजी के उपसर्ग
- ◈ 5. उपसर्ग की तरह प्रयुक्त होने वाले संस्कृत के अव्यय
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
⚘ संबंधित अन्य प्रश्न :-
निम्नलिखित शब्दों में से प्रत्यय छांट कर लिखिए
गरीबी ,मिलावट, लेखक, मिठास, मानवता
https://brainly.in/question/48418736
Answered by
238
Similar questions