वाल्मीकि विरचित रामायण को हिंदी अनुवाद कौन और कब किया|
Answers
Answered by
1
देश में विदेशियों की सत्ता हो जाने के बाद संस्कृत भाषा का ह्रास हो गया | भारतीय लोग समुचित ज्ञान के अभाव तथा विदेशी सत्ता के प्रभाव के कारण संस्कृत भाषा से दूर होने लग गये। ऐसी स्थिति को भयावह जानकर जनजागरण के लिये महाज्ञानी सन्त श्री तुलसीदास ने एक बार फिर से भगवान राम की पवित्र कथा को लोकभाषा (अवधी) में रूपांतरित किया। उन्होंने अपने द्वारा लिखित भगवान श्री राम की कल्याणकारी कथा से परिपूर्ण इस ग्रंथ का नाम रामचरितमानस रखा । सामान्य रूप से रामचरितमानस को तुलसी रामायण के नाम से भी जाना जाता है। इसकी भाषा हिंदी जैसी ही होने के कारण रामचरितमानस का प्रचार-प्रसार समूचे भारतवर्ष में हुआ |
Similar questions