Math, asked by mdaftabalam98720, 10 months ago

विलोपन विधि को समझाइए​

Answers

Answered by gango31
4

Answer:

विलोपन विधि से रैखिक समीकरण के युग्म का हल (Solving a Pair of Linear Equation using Elimination Method) जब दिये गये रैखिक समीकरण के युग्म को हल करने के लिए एक चर को वुलुप्त कर एक चर में एक रैखिक समीकरण प्राप्त करते हैं, तब इस विधि को विलोपन विधि (Elimination Method) कहते हैं।

IF HELPFUL THEN PLS FOLLOW

Answered by Anonymous
2

बीजगणित तथा बीजीय ज्यामिति में उन कलनविधियों को विलोपन सिद्धान्त (elimination theory) या केवल 'विलोपन' कहते हैं जो अनेकों चरों से युक्त समीकरणों में से एक या अधिक चरों को हटाने (विलुप्त करने) के लिए प्रयुक्त होती हैं।

बीजगणित तथा बीजीय ज्यामिति में उन कलनविधियों को विलोपन सिद्धान्त (elimination theory) या केवल 'विलोपन' कहते हैं जो अनेकों चरों से युक्त समीकरणों में से एक या अधिक चरों को हटाने (विलुप्त करने) के लिए प्रयुक्त होती हैं।आजकल रैखिक युगपत समीकरणों से चरों के विलोपन के लिए प्रायः गाउस का विलोपन प्रयुक्त होता है। इसी के उपयोग से इन समीकरणों का हल निकाला जाता है न कि क्रैमर के नियम द्वारा.

Similar questions