'वाला' शब्द जोड़कर सब्जीवाला, चुडीवाला जैसे कुछ और नाम बताओ।
Answers
Answered by
15
Answer:
dudh wala, paniwala, kapdewala,falwala,fhoolwala
Answered by
0
वाला शब्द जोड़कर कुछ नाम निम्न प्रकार से लिखे गए है।
- दूधवाला, जो दूध बेचता है उसे दूधवाला कहते है।
- पानीवाला - जो पानी पिलाता हो, या पानी बेचता हो, उसे पानीवाला कहते है।
- डब्बेवाला - डब्बा पहुंचने वाले को डब्बेवला कहते है।
- रिक्शावाला - जो रिक्शा चलाता है, उसे रिक्शावाला कहते है।
- मिठाई वाला - मिठाई बेचने वाले को मिठाई वाला कहते है।
- तेलवाला - तेल बेचनेवाले को तेलवाला कहते है।
- पानीपुरी वाला - पानीपुरी बेचने वाले को पानीपुरी वाला कहते है।
- भेलपुरी वाला - भेलपुरी बेचने वाले को भेलुरी वाला कहते है।
- टैक्सीवाला - टैक्सी चलाने वाले को टैक्सी वाला कहते है।
- फलवाला - फल बेचने वाले को फलवाला कहते है ।
- हिम्मतवाला - जो हिम्मत दिखाता है ,उसे हिम्मतवाला कहते है।
- ठेले वाला - जो व्यक्ति सब्जी, फल या चाट का ठेला लगाता है उसे ठेलेवाला कहते है।
- पकोड़े वाला - जो पकोड़े बेचता है उसे पकोड़े वाला कहते है।
- किरयाने वाला - जो किरयाने का सामान बेचता है उसे किरयाने वाला कहते है।
- फूल वाला - जो फूल बेचता है उसे फूलवाला कहते है ।
- " वाला " प्रत्यय शब्द है जो शब्दों के अंत में लगाते है।
- प्रत्यय वे शब्द होते है, जो शब्द के अंत में जुड़ते है तथा नए शब्द का निर्माण करते है नए शब्द का अर्थ मूल शब्द से भिन्न होता है ।
- " वाला" , " दार " वान", " इक", आदि प्रत्यय के रूप में प्रयुक्त होते है।
- वाला शब्द सामान्य तय कुछ बेचने के लिए प्रयोग में लाया जाता है ।
प्रत्यय के कुछ अन्य उदाहरण है
- समझदार , जिसे समझ हो।
- बलवान , जिसे बल हो।
- शक्तिशाली, जिसे शक्ति हो।
- राजदार जिसे कोई राज पता हो।
- मेहनती, जो मेहनत करता है।
#SPJ2
और जानें
https://brainly.in/question/642194?utm_source=android&utm_medium=share&utm_campaign=question
https://brainly.in/question/21907773?utm_source=android&utm_medium=share&utm_campaign=question
Similar questions