Hindi, asked by savitaraivns, 3 months ago

वाला शब्द लगाकर 10 शब्द लिखे जैसे चाय वाला दुकान वाला खेलने वाला मिठाई वाला​

Answers

Answered by CutieBun01
6

✯ उत्तर✯

  1. पढ़नेवाला
  2. सब्जीवाला
  3. खेलनेवाला
  4. लिखनेवाला
  5. गानेवाला
  6. देनेवाला
  7. आनेवाला
  8. गाड़ीवाला
  9. सोनवाला
  10. कामवाला
Answered by bhatiamona
0

वाला शब्द लगाकर 10 शब्द लिखे जैसे चाय वाला दुकान वाला खेलने वाला मिठाई वाला।

वाला शब्द लगाकर 10 शब्द निम्नलिखित हैं :

  1. पुलिस वाला
  2. चाय वाला
  3. खिलौने वाला
  4. कुल्फी वाला
  5. दुकान वाला
  6. रिक्शा वाला
  7. टैक्सी वाला
  8. पानी वाला
  9. गुब्बारे वाला
  10. फूल वाला

व्याख्या :

वाला शब्द लगाकर किसी शब्द को विशेषण बना दिया जाता है। वाला शब्द लगाकर किसी संज्ञा को विशेषण में बदल दिया जाता है

जैसे पुलिस एक संज्ञा है जो कि एक जातिवाचक संज्ञा है इसके आगे वाला लगाकर इसे एक विशेषण बना दिया गया।

उसी प्रकार दुकान एक जातिवाचक संज्ञा है जिसके आगे वाला लगाकर उसे एक विशेषण बना दिया गया।

'वाला' केवल उसी संज्ञा के आगे लगाया जाता है, जो कि व्यक्ति के लिए जातिवाचक संज्ञा हो।

#SPJ2

Learn more:

ज्योति शब्द वाक्य में प्रयोग कीजिए

https://brainly.in/question/23059102

brainly.in/question/28136274

वाक्य बनाओ

प्रसिद्ध-

Similar questions