Chemistry, asked by mansinh0uk, 6 months ago

विलियन किसे कहते हैं​

Answers

Answered by dakshkoche62
3

Answer:

विलयन दो या दो से अधिक रासायनिक पदार्थो का समांग मिश्रण है, जिसमें अवयवों की आपैक्षिक मात्राएं एक निश्चित सीमा तक निरंतर परिवर्तित की जा सकती हैं।

उदाहरण के लिए, शोरा या चीनी को जल में घुलाने पर वे उसमे विलीन हो जाती हैं तथा समांग मिश्रण बनाती हैं। यह मिश्रण विलयन कहलाता है।

किसी निश्चित तापमान पर विलयन के उपादानों का आपेक्षिक अनुपात एक सीमा तक परिवर्तित किया जा सकता है। जब चीनी को पानी में घोला जाता है तो एक समांगी मिश्रण बनता है। यह समांगी मिश्रण चीनी का पानी में विलयन कहलाता है।

विलेय + विलायक = विलयन

Explanation:

hope you will understand

Similar questions