Social Sciences, asked by harshitapandey13, 6 months ago

विलय नीति और सर्वोच्चता की नीति अंग्रेजों की किस सोच को दर्शाती है​

Answers

Answered by Anonymous
1

Answer:

जो समाज अपने अतीत की गलतियों से नहीं सीखता वह इतिहास दोहराने को अभिशप्त होता है, इसकी ज्वलंत उदाहरण है महाराष्ट्र के भीमा कोरेगांव की घटना जहां हुए जातीय टकराव में एक युवक की मौत हो गई,कई घायल और अरबों की संपति स्वाह हुई। सबसे बड़ी क्षति इस घटना से सामाजिक एकता को हुई जिसकी क्षतिपूर्ति होने में लंबा समय लगेगा। 1 जनवरी, 1818 में ब्रिटिश सेना में लड़ते हुए जाति व्यवस्था से पीडि़त महारों ने बाजीराव पेशवा (द्वितीय) की सेना को परास्त किया था। फूट डालो और राज करो की राजनीति के अविष्कारक ब्रिटिश शासकों ने भारतीय समाज की इस फूट का लाभ देश के खिलाफ भाई को भाई से लड़ा कर लिया। होना तो चाहिए था कि इस घटना की 200वीं वर्षगांठ भूलसुधार और सामाजिक एकता के रूप में मनाई जाती परंतु हुआ उलट। इस युद्ध के 200 साल पूरे होने पर 1 जनवरी सोमवार को कार्यक्रम रखा था। कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग पहुंचे और दो गुटों मे बंटे लोगों में भयंकर झड़प हो गई। दोनों ओर से पत्थर चले।

Answered by gahlotparveen77
1

Answer:

फूट डालो राज करो' की नीति अपनाई

Similar questions