Chemistry, asked by kasyapbhanukasyap, 8 months ago

विलयन को परिभाषित कीजिए कितने प्रकार के विभिन्न विलियन संभव है प्रत्येक के प्रकार के विज्ञान के संबंध में एक उदाहरण देकर संक्षेप में लिखिए​

Answers

Answered by hariomkumarsingh003
3

Answer:

दो या दो से अधिक अवयवों के समांगी मिश्रण को विलयन कहा जाता है। जैसे नमक तथा जल का मिश्रण, ऑक्सीजन तथा नाइट्रोजन का मिश्रण, चीनी तथा जल का मिश्रण आदि। विलयन को अंग्रेजी में शॉल्यूशन कहते हैं।

समांगी तथा असमांगी मिश्रण

समांगी मिश्रण

मिश्रण जिनके अवयवों के अंतर को देखा नही जा सकता है, समांगी मिश्रण कहलाते हैं। समांगी मिश्रण के संघटन एवं गुण सभी जगह एक समान होते हैं।

उदाहरण

जल तथा नमक का विलयन (मिश्रण), जल तथा चीनी का विलयन (मिश्रण), जल तथा नींबू के रस का मिश्रण, नाइट्रोजन तथा ऑक्सीजन का मिश्रण, ब्रांज, आदि।

समांगी मिश्रण को अंग्रेजी में होमोजिनियश मिक्चर कहते हैं। "होमोजिनियस" ग्रीस (Greek) के दो शब्दों "होमोस (Homos)" तथा "जिनस (genos)" से मिलकर बना है। इसमें "होमो (Homo)" का अर्थ होता है "एक समान (same) या बराबर" तथा "जिनस (genos)" का अर्थ है "जाति, प्रकार या किस्म"। अर्थात "एक ही प्रकार का या एक ही जाति का"।

समांगी मिश्रण ही विलयन कहलाते हैं।

असमांगी मिश्रण

मिश्रण जिनके अवयवों को नंगी आँखों से देखा जा सकता है, असमांगी मिश्रण या विषमांगी मिश्रण कहलाते हैं। असमांगी मिश्रण के संघटन तथा गुण एक समान नहीं होते हैं। असमांगी मिश्रण या विषमांगी मिश्रण को अंग्रेजी में हेट्रोजिनियस मिक्चर कहते हैं।

"हेट्रोजिनियस" ग्रीस (Greek) के दो शब्दों "हेट्रो(Heteros)" तथा "जिनस (genos)" से मिलकर बना है। इसमें "हेटेरोस (Heteros)" का अर्थ होता है "अलग (different)" तथा "जिनस (genos)" का अर्थ है "जाति, प्रकार या किस्म"। अर्थात "अलग अलग प्रकार की किस्म या अलग अलग प्रकार की जाति का"।

उदाहरण

तेल तथा जल का मिश्रण, रेत तथा चीनी का मिश्रण, धुँआ तथा हवा का मिश्रण, आदि।

Answered by nileshyadavyadav96
0

Answer:

i' m also needed ans this question

Similar questions