Hindi, asked by kumarhemant28719, 4 months ago

वामीरो घबराई हुई तथा अपने को छुपा ति
हुए क्यों बढ़ रही थी। बहुविकल्पीय बताइये​

Answers

Answered by shishir303
0

¿ वामीरो घबराई हुई तथा अपने को छुपाती हुई क्यों बढ़ रही थी ?

➲  वामीरो घबराई हुई और अपने को छुपाती हुई आगे इसलिए बढ़ रही थी, क्योंकि उसे अपनी माँ का डर था। उसकी माँ ने उसे तताँरा से मिलने से मना कर दिया था और वह अपनी माँ से छुपकर तताँरा से मिलने जा रही थी। इसी कारण वह तताँरा से मिलते वक्त तेज तेज कदमों से स्वयं को छुपाते हुए आगे बढ़ रही थी। उसे डर था कि कहीं कोई उसे देख ना ले।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न—▼

वामीरो की चारित्रिक विशेषताओं का उल्लेख 'तताँरा - वामीरो कथा' के आधार पर करें I

https://brainly.in/question/14561842

तताँरा वामीरो प्रेम कथा' ने निकोबारियों के दृष्टिकोण को बदल दिया I पाठ के आधार पर इस कथन सिद्ध करें I

https://brainly.in/question/14566170

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions