Hindi, asked by heeralorpe28, 5 months ago

वामीरो के रूदन को सुनकर उसकी माँ वहाँ पहुँची और दोनों को देखकर आगबबूला हो गई।सारे गाँव वालों की उपस्थिति में यह दृश्य उसे अपमानजनक लगा ।इस बीच गाँव के कुछ लोग भी वहाँ पहुँच गए ।वामीरो की माँ क्रोध में उफन पड़ी।उसने ताताँरा को तरह-तरह से अपमानित किया।गाँव के लोग भी ताताँरा के विरोध में आवाज उठाने लगे ।यह ताताँरा के लिए असहनीय था।वामीरो अब भी रोए जा रही थी।ताताँरा भी गुस्से में भर उठा उसे जहाँ विवाह की निषेध परंपरा पर क्षोभ था।वही अपनी असहायता पर खीझ।वामीरो का दुःख उसे और गहरा कर रहा था।उसे मालूम न था कि क्या कदम उठाना चाहिए । 1- उपरोक्त पाठ के लेखक कौन है?

Answers

Answered by muskanrani01
3

Answer:

यह ताताँरा और वामीरो की प्रेम कथा है। यह अंडमान और निकोबार आइलैंड में स्थित घटना का वर्णन है।की कैसे वो दोनो आइलैंड अज अलग अलग है।

आशा है आपको यह उत्तर पसंद आया।

Similar questions