Hindi, asked by bandarupallisreebhuv, 3 months ago

वामीरो के रुदन स्वरों को सुनकर उसकी माँ वहाँ पहुँची और दोनों को देखकर आग बबूला हो उठी।
सारे गाँववालों की उपस्थिति में यह दृश्य उसे अपमानजनक लगा । इस बीच गाँव के कुछ लोग भी
वहाँ पहुँच गए । वामीरो की माँ क्रोध में उफ़न उठी । उसने तताँरा को तरह-तरह से अपमानित किया।
गाँव के लोग भी तताँरा के विरोध में आवाजें उठाने लगे । यह तताँरा के लिए असहनीय था । वामीरो
अब भी रोए जा रही थी। तताँरा भी गुस्से से भर उठा । उसे जहाँ विवाह की निषेध परंपरा पर क्षोभ
था वहीं अपनी असहायता पर खीझ । वामीरो का दुख उसे और गहरा कर रहा था । उसे मालूम न
था कि क्या कदम उठाना चाहिए ? अनायास उसका हाथ तलवार की मूठ पर जा टिका । क्रोध में
उसने तलवार निकाली और कुछ विचार करता रहा । क्रोध लगातार अग्नि की तरह बढ़ रहा था ।
प्रश्न
(i) गद्यांश में क्रोध और अग्नि की तुलना क्यों की गई है :
A) क्रोध और अग्नि दोनों ही बड़े गर्म होते हैं ।
B) क्रोध और अग्नि दोनों ही पर नियंत्रण कठिन है ।
C) तताँरा का स्वभाव बहुत गुस्से वाला था ।
D) वामीरो की माँ और तताँरा दोनों ही गुस्से में थे ।
(ii) तताँरा को गुस्सा क्यों आया :-
A) वामीरो की माँ ने तताँरा से झगड़ा किया ।
B) उसे विवाह की निषेध परंपरा पर क्षोभ था।
C) वामीरो अब विवाह के लिए तैयार न थी।
D) वामीरो ने तताँरा की सहायता नहीं की।
(iii) वामीरो की माँ को दृश्य अपमानजनक क्यों लगा :-
A) माँ को गाँव के समक्ष अपमान महसूस हुआ ।
B) माँ को वामीरो के लिए तताँरा पसंद नहीं था।
C) माँ गाँ की परंपरा से बंधी थी।
D) माँ वामीरो से बहुत प्यार करती थी।
(iv) तताँरा-वामीरो कथा समाज की किस समस्या की ओर ध्यान इंगित कराती है :
A) जाति-प्रथा
B) बेमेल-विवाह
C) विवाह के परंपरागत नियम
D) बाल-विवाह
(v) आग बबूला हो उठने का क्या अर्थ है :-

A) अत्यधिक क्रोध आना
B) आग की प्रचंड लपटों की तरह लहराना
C) बच्चों की चिंता करना
D) बहुत परेशान हो उठना
Gau पान)​

Answers

Answered by adarshkumarsaral53
0

Answer:

I don't know about this question

Answered by kaurarvinderarora
0

Answer:

D) वामीरो की माँ और तताँरा दोनों ही गुस्से में थे ।

Similar questions