वेमपुम बेल्ट किस चीज की बनी होती थी?
Answers
¿ वेमपुम बेल्ट किस चीज की बनी होती थी ?
✎... ‘वेमपुम बेल्ट’ रंगीन सीपिओं से बनी होती थी। इस बेल्ट को रंगीन सीपियों को आपस में सिलकर बनाया जाता था। यह बेल्ट उत्तरी अमेरिका के स्थानीय कबीलों के बीच समझौते के आदान-प्रदान के प्रतीक का कार्य करती थी।
उत्तरी अमेरिका के आरंभिक निवासी नदी घाटी के साथ बने गाँव में समूह बनाकर रहते थे, जो विभिन्न कबीले कहलाते थे। इन कबीलों के निवासियों का मुख्य भोजन, माँस, मछली, सब्जियां और मक्का थे। इन्हें अपने शिकार के लिये मुख्य रूप से बाईसन नामक जंगली भैंसे की तलाश रहती थी। इन कबीलों में आपस में संघर्ष भी होता रहता था और जब किन्हीं कबीलों में कोई समझौता होता तो ‘वेमपुम बेल्ट’ का समझौते के प्रतीक के रूप में आदान-प्रदान किया जाता था।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
उत्तरी अमेरिका में सबसे पहले निवासी कहां से आए?
https://brainly.in/question/35765720
अमेरिका में मिली सबसे पुरानी मानव कृति कौन सी है?
https://brainly.in/question/35772269
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○