वीना अपने कमरे में बैठ कर दिन भर कौन सी किताब पढ़ती थी ?
Answers
Answered by
1
hiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiii
Answered by
1
वीना अपने कमरे में बैठ कर दिन भर " संज एंड लवर्ज " किताब पढ़ती थी ।
- प्रस्तुत प्रसंग " अंडे के छिलके" पाठ से लिया गया है।
- वीना गोपाल की पत्नी है, श्याम उसका देवर है। वीना व श्याम को शाम की चाय के साथ अंडे का हलवा खाना था, श्याम वीना से कहता है कि उनकी मां जमुना कहीं उन्हें अंडे खाते देख न ले इसलिए छुपाकर बनाओ, वह बड़ी भाभी राधा से भी यह अंडे वाली बात छिपाना चाहता है, वह रोज सुबह चाय के साथ कच्चे अंडे खाता है व अंडे के छिलकों को जुराब में छुपा देता है।
- वीना कहती है कि अगर खाना है तो छुपाकर क्यों खाए, जो बात हमें पसंद है तो उसे दिखाकर करना चाहिए ,डरना नहीं चाहिए।वीना की जेठानी राधा भी अपने कमरे में चंद्रकांता नाम की किताब छुपाकर पढ़ती थी , सभी को लगता था कि वह रामायण का गुटका पढ़ती है ।
- वीना राधा को वह किताब पढ़ते देख लेती है व कहती है कि वह किसी को नहीं बताएगी।
#SPJ 2
Similar questions