Hindi, asked by cab77161, 3 months ago

)विनोबा जी ने किस का व्रत किया था ?​

Answers

Answered by ashwanirana71
12

Answer:

सभी किसी न किसी गांधीवादी परिवार या आजादी की लड़ाई से जुड़े परिवार की बेटियाँ थीं, जिन्होंने विनोबा भावे के आंदोलन भूदान से जुड़ने और ब्रह्मचर्य जीवन जीने का संकल्प लिया और पवनार आश्रम को अपना ठिकाना बना लिया. विनायक नरहरि विनोबा ने तब ही ब्रह्मचर्य का व्रत ले लिया था जब वे किशोर उम्र के थे

Answered by franktheruler
1

विनाबा जी ने युवावस्था में ही ब्रह्मचर्य का व्रत लिया था

  • विनोबा भावे ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में भाग लिया था। वे प्रसिद्ध गांधीवादी नेता थे।
  • वे भारत के राष्ट्रीय अध्यापक व महात्मा गांधी के उत्तराधिकारी माने जाते हैं।
  • उन्हें आध्यात्मिक संस्कार अपनी मां से प्राप्त हुए थे, उनके पिताजी इंटर में उन्हें फ्रेंच विषय पढ़ने के लिए कह रहे थे व मां संस्कृत।
  • उन दिनों इंटर की परीक्षा के लिए मुंबई आना पड़ता था, विनोबाजी 25 मार्च 1916 को मुंबई जाने वाली गाड़ी में सवार हुए किन्तु मन की ऊहापोह में वे गाड़ी से उतरे व हिमालय की ओर जाने वाली गाड़ी में बैठ गए।
Similar questions