Hindi, asked by taranjotkaur13, 10 months ago

विनों की अंधाधुंध कटाई पर चिंता प्रकट करते हुए दो मित्रों के मध्य हुए संवाद को
लिखिए​

Answers

Answered by SwaggerGabru
4

Answer:

आवास की समस्या सबसे बड़ी समस्या बनती जा रही है। वनों की अंधाधुंध कटाई व बढ़ते प्रदूषण से साँस लेने के लिए ताज़ी हवा दुर्लभ हो गई है। पीने के लिए स्वच्छ पानी नहीं, खाने के लिए कुछ भी शुद्ध नहीं, मिलावट दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। फ्लैटों में शायद ही कभी धूप के दर्शन होते हों। जनसाधारण के लिए महानगर किसी अभिशाप से कम नहीं है। महानगरीय जीवन के ही परिणामस्वरूप आज संयुक्त परिवार के स्थान पर एकल परिवार स्थापित होते जा रहे हैं। हमारी संस्कृति, मूल्यों आदि का गिरता स्तर महानगरीय जीवन का ही परिणाम है।

Explanation:

Answered by Anonymous
14

महानगरीय जीवन का अपना विशेष आकर्षण है। वह आकर्षण है–आधुनिकता की चमक-दमक। शिक्षा की बेहतर सुविधाएँ, फलते-फूलते कारोबार, आवागमन के उन्नत साधन, स्वास्थ्य की बेहतर सुविधाएँ, चमचमाती सड़कें, शॉपिंग मॉल, ऊँची-ऊँची इमारतें आदि महानगर के आकर्षण में वृद्धि करते हैं। गाँवों तथा छोटे-छोटे शहरों के वासी कभी रोज़गार की तलाश में, तो कभी बेहतर जीवन जीने की लालसा में महानगरों की ओर अग्रसर हो जाते हैं और यहीं के होकर रह जाते हैं। उन्हें महानगरीय जीवन वरदान जैसा लगता है, परंतु महानगरों में बढ़ती जनसंख्या और आम आदमी के लिए उपलब्ध साधनों की कमी ने मानव जीवन को कष्टप्रद बना दिया है।

आवास की समस्या सबसे बड़ी समस्या बनती जा रही है। वनों की अंधाधुंध कटाई व बढ़ते प्रदूषण से साँस लेने के लिए ताज़ी हवा दुर्लभ हो गई है। पीने के लिए स्वच्छ पानी नहीं, खाने के लिए कुछ भी शुद्ध नहीं, मिलावट दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। फ्लैटों में शायद ही कभी धूप के दर्शन होते हों। जनसाधारण के लिए महानगर किसी अभिशाप से कम नहीं है। महानगरीय जीवन के ही परिणामस्वरूप आज संयुक्त परिवार के स्थान पर एकल परिवार स्थापित होते जा रहे हैं। हमारी संस्कृति, मूल्यों आदि का गिरता स्तर महानगरीय जीवन का ही परिणाम है।

Similar questions