Social Sciences, asked by raghav2132, 10 months ago

विनिर्माण उद्योग जहां कुछ मामलों में कृषि पर निर्भर है यही कृषि के विकास में सहायक भी है कैसे​

Answers

Answered by shishir303
9

जहां विनिर्माण उद्योग बहुत से मामलों में पूरी तरह कृषि पर निर्भर है, वही विनिर्माण उद्योग से कृषि के विकास में भी मदद मिलती है। विनिर्माण उद्योग से कृषि को कृषि के आधुनिकीकरण में सहायता मिलती है, कृषि को अधिक विकसित किया जा सकता है। कृषि में उपयोग किए जाने वाले कई आधुनिक यंत्र, सिंचाई उपकण, खाद, कीटनाशक आदि विनिर्माण उद्योग से ही आते हैं। ये सब कृषि की उत्पादक क्षमता को बढ़ाते हैं। कई विनिर्माण उद्योगोंं में लगने वाला बहुत सा कच्चा माल कृषि से सीधे आता है, जैसे गन्ने से शक्कर बनाना। इस तरह विनिर्माण उद्योगों की स्थापना के कारण कृषि में उससे संबंधित वस्तुओं को उत्पादन को प्रोत्साहन मिलता है और कृषि का विकास होता है।

☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼

Answered by surender731
6

Answer:

i hope my answer will help you and mark me brillinet

Attachments:
Similar questions