Hindi, asked by aniketkale86, 6 months ago

विनोद चर्चा का अभिप्राय क्या है​

Answers

Answered by sJanaani
25

Answer:

हँसी मजाक के साथ

Mark me as a Brainliest.

I am sure this is the correct answer.  :)

Answered by shishir303
0

विनोद चर्चा का अभिप्राय क्या है​?

विनोद चर्चा से अभिप्राय हंसी-मजाक करने से होता है। जब कोई मित्र आपस में हंसी मजाक कर रहे हो और हल्की फुल्की बातें कर रहे हो तो उसे विनोद चर्चा कहते हैं। जब परिवार में आपस में हंसी-मजाक करते हुए बातचीत चलती है तो उसे विनोद चर्चा कहते हैं।

'चिड़िया की बच्ची' पाठ में इसी विनोद चर्चा का वर्णन किया गया है। चिड़िया की बच्ची पाठ जैनेंद्र कुमार द्वारा लिखी गई एक कहानी है, जो एक कोठी के मालिक माधवदास और उसकी कोठी के सामने रहने वाली एक चिड़िया पर केंद्रित है। चिड़िया और माधवदास के बीच अनोखा वार्तालाप होता है।

#SPJ3

Learn more:

पाठ में माधव दास और चिड़िया की बच्ची किसका प्रतीक है?

https://brainly.in/question/23839622

माधवदास ने कौन से पत्थर से अपनी कोठी बनवाई थी?

https://brainly.in/question/18641808

Similar questions