Math, asked by bhasan4840, 1 month ago

विनोद फर्नीचर का व्यवसाय करता है। उसके निम्नलिखित संव्यवहारों का रोजनामचा प्रविष्टि कीजिए: (अ) फर्नीचर मार्ट से रुपये 50,000 का फर्नीचर व्यापार हेतु और रुपये 5,000 का फर्नीचर निजी प्रयोग हेतु उधार खरीदा (ब) कार्यालय के सजावट के लिए रुपये 5,000 मूल्य का फर्नीचर उपयोग किया। (स) रुपये 10,000 का बीमित फर्नीचर आग से जलकर नष्ट हो गया। (द) बीमा कम्पनी ने रुपये 8,000 का दावा स्वीकार किया। (इ) बीमा कम्पनी से 8,000 रुपये दावे की राशि प्राप्त की। (फ) श्रीमती नारायणन को श्रीमान नारायणन के बदले रुपये 5,000 दिया। (ज) भवन निर्माण के लिए रुपये 1,00,000 मूल्य की ईंट और रुपये 50,000 की लकड़ी नकद खरीदी। (च) रुपये 10,000 की एक पुरानी मशीनी खरीदी। इसके लाने पर 500 रुपये का भाड़ा दिया और तुरन्त ही इसकी मरम्मत पर रुपये 2,000 व्यय किए। इसे लगाने में रुपये 1,000 का माल भी व्यवसाय से लगा।

Answers

Answered by kavyashrees284
0

Answer:

East. and west brainy is the best

Similar questions