वाणिज्यिक प्रपत्रों की भुगतान अवधि साधारणत:
(क) 20 से 40 दिन (ख) 60 से 90 दिन
(ग) 120 से 365 दिन (घ) 90 से 364 दिन होती है।
Answers
Answer:
वाणिज्यिक प्रपत्रों की भुगतान अवधि साधारणत : 90 से 364 दिन होती है।
दिए गए विकल्पों में से विकल्प (घ) 90 से 364 दिन होती है सही उत्तर है।
Explanation:
वाणिज्यिक प्रपत्रों को बिना किसी जमानत के ख़रीदा जा सकता है। इस प्रकार के प्रपत्रों को केवल वही संस्थाएं जारी कर सकती है जिनकी साख की दर अच्छी होती है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
डिबेंच/ऋणपत्र दर्शाते हें:
(क) कंपनी की स्थिर पूँजी (ख) कंपनी की स्थायी पूँजी
(ग) कंपनी की चल पूँजी (घ) कंपनी की ऋण पूँजी
https://brainly.in/question/12313220
फैक्टरिंग व्यवस्था में फैक्टर
(क) वस्तु एवं सेवाओं का उत्पादन (ख) ग्राहक की ओर से भुगतान
एवं वितरण करता है। करता है।
(ग) ग्राहक की देनदारों अथवा प्राप्प (घ) वस्तुओं को एक स्थान से
खातों की वसूली करता है। दूसरे स्थान को हस्तांतरित
करता है।
https://brainly.in/question/12313223