Business Studies, asked by techs44250, 8 months ago

वाणिज्य क्या है यह वस्तुओं और सेवाओं के मुक्त प्रवाह में कैसे सहायक है​

Answers

Answered by zakiralitreader
1

Explanation:

उद्योग और वाणिज्य। उद्योगों का कार्य जहां समाप्त होता है, वहीं वाणिज्य का कार्य आरम्भ होता है। उद्योगों में वस्तुओं का उत्पादन होता है। इन वस्तुओं को उपभोक्ताओं तक पहुंचाने की क्रिया वाणिज्य है। इस प्रकार वाणिज्य के अन्तर्गत उत्पादन स्थल से निर्मित वस्तु प्राप्त करके उपभोक्ता तक पहुंचाने की समस्त क्रियाएं सम्मिलित की जाती है। इस प्रकार वाणिज्य उत्पादक और उपभोक्ता के बीच की कड़ी हैं। उदाहरण के लिए कोई कम्पनी यदि साबुन बनाती है। तो इस कम्पनी का साबुन उपभोक्ता के बाथरूम मे पहुंचने तक अनेक क्रियाओं को सम्पादित करना पडता हैं। जैसे लोगों को इसकी जानकारी देना, साबुनो का संग्रहण करना, पैंकिंग करना, परिवहन करना, फुटकर विक्रय का प्रबंन्ध करना, साबुनो की बिक्री करना ये सभी क्रियाएं वाणिज्य के अन्तर्गत आती है। अत: वाणिज्य में सम्मिलित है-

वस्तुओं एवं सेवाओं का क्रय एवं विक्रय तथा

उत्पादन स्थल से उपभोक्ता स्थल तक बिना रूकावट के वस्तुओं एवं सेवाओं के सुगम प्रवाह को बनाए रखने के लिए आवश्यक क्रियाएं ।

Similar questions