Hindi, asked by shri4027, 11 months ago

वाणिज्य पत्रों के भेद​

Answers

Answered by avinash698
18

हिंदी भाषा

वाणिज्य पत्र के पाँच भेद स्पष्ट कीजिए हिंदी मै?

2 उत्तरे

पत्रों के भेद या प्रकार 

पत्र किस विषय पर और किसको लिखा जा रहा है इस आधार पर पत्र 2 प्रकार के होते हैं।

औपचारिक पत्र : औपचारिक पत्र का प्रयोग प्रायः दफ्तर ,कार्यालय ,संस्थानों आदि द्वारा एक दूसरे को सूचनाओं ,जानकारियों तथा तथ्यों आदि के आदान प्रदान में किया जाता है। इन पत्रों को लिखते समय औपचारिकताओं का ध्यान रखा जाता है। 

सामाजिक पत्र ,शिकायती पत्र तथा आवेदन पत्र इनके उदहारण है। 

1-आवेदन पत्र : किसी विशेष उद्देश्य से लिखे प्रार्थना पत्र "आवेदन पत्र" कहलाते हैं। जैसे :अवकाश के लिए पत्र, शुल्क मुक्ति के लिए पत्र ,चरित्र प्रमाण पत्र या फिर बैंक से लोन लेने के लिए पत्र आदि

Explanation:

plz mark brilliant answer

Answered by akhileshpathak1998
7

वाणिज्यिक पत्र का विवरण नीचे दिया गया है।

स्पष्टीकरण:

वाणिज्यिक पत्र वैश्विक बाजार में एक प्रकार का कागज है जिसमें यह ऋण की ओर से एक फर्म या किसी व्यक्ति को जारी किया जाता है जिसे अंततः 270 दिनों के मुद्दे पर लगभग भुगतान करना पड़ता है।

यह एक असुरक्षित कागज है जिसका अर्थ है कि इसमें किसी प्रकार की कोई गारंटी नहीं है। यह बहुत असुरक्षित है क्योंकि कोई भी इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता है। यह बड़े संगठनों और फर्मों द्वारा व्यवसाय के बेहतर कामकाज और विस्तार के लिए ऋण प्राप्त करने के लिए बनाया गया है।

Similar questions