वाणिज्य पत्र के पांच भेद स्पष्ट कीजिए
Answers
Explanation:
पत्रों के भेद या प्रकार
पत्र किस विषय पर और किसको लिखा जा रहा है इस आधार पर पत्र 2 प्रकार के होते हैं।
औपचारिक पत्र : औपचारिक पत्र का प्रयोग प्रायः दफ्तर ,कार्यालय ,संस्थानों आदि द्वारा एक दूसरे को सूचनाओं ,जानकारियों तथा तथ्यों आदि के आदान प्रदान में किया जाता है। इन पत्रों को लिखते समय औपचारिकताओं का ध्यान रखा जाता है।
सामाजिक पत्र ,शिकायती पत्र तथा आवेदन पत्र इनके उदहारण है।
1-आवेदन पत्र : किसी विशेष उद्देश्य से लिखे प्रार्थना पत्र "आवेदन पत्र" कहलाते हैं। जैसे :अवकाश के लिए पत्र, शुल्क मुक्ति के लिए पत्र ,चरित्र प्रमाण पत्र या फिर बैंक से लोन लेने के लिए पत्र आदि
दोस्तों यहाँ हम विभिन्न विषयों पर निबंध प्रस्तुत कर रहे हैं. इन निबंधों को आप पढ़ सकते हैं तथा विडियो भी देख सकते हैं. बेहद आसान शब्दों में लघु तथा दीर्घ निबंध जो कक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11 और 12 के विद्यार्थियों के लिए बेहद लाभकारी होंगे.
दोस्तों यहाँ पर 100 मुद्दों पर निबंध बहुत ही आसान भाषा में लिखे गए हैं. जिसे कोई भी छात्र आसानी से समझ सकता है. स्कूलों के बच्चों को ध्यान में रखकर इन सभी निबंधों को लिखा गया है. आशा है आपको पसंद आएँगे.