Hindi, asked by anant6581, 1 year ago

वाणी का डिक्टेटर किसे कहा जाता है

Answers

Answered by jayathakur3939
15

कबीर को वाणी का डिक्टेटर कहा गया है |

हज़ारी प्रसाद द्विवेदी हिन्दी के शीर्षस्थ साहित्यकारों में से एक थे। वे उच्चकोटि के निबन्धकार, उपन्यासकार, आलोचक, चिन्तक तथा शोधकर्ता थे। 'हिन्दी साहित्य की भूमिका' हज़ारी प्रसाद द्विवेदी के सिद्धान्तों की बुनियादी पुस्तक है, जिसमें साहित्य को एक अविच्छिन्न परम्परा तथा उसमें प्रतिफलित क्रिया-प्रतिक्रियाओं के रूप में देखा गया है। अपने फक्कड़ व्यक्तित्व, घर फूँक मस्ती और क्रान्तिकारी विचारधारा के कारण कबीर ने उन्हें विशेष रूप से आकृष्ट किया। भाषा भावों की संवाहक होती है और कबीर की भाषा वही है। वे अपनी बात को साफ़ एवं दो टूक शब्दों में कहने के हिमायती थे। इसीलिए हज़ारी प्रसाद द्विवेदी ने उन्हें "वाणी का डिटेक्टर" कहा है।

Similar questions