Hindi, asked by anitajagtap273, 7 months ago

वाणी की मधुरता सामने वाले का मन जीत लेती है इस तथ्य के बारे में अपने विचार लिखिए​

Answers

Answered by writetoravi79
1

Answer:

वाणी की मधुरता सामने वाले के मन को जीत लेती

है, यह कथन एकदम सत्य है

कबीर जी का एक दोहा है कि कागा काको धन हरै

कोयल काको दे मीठे बोल सुनाय के जग अपना

कर ले इसका यह अर्थ है कि कौआ किसी का

धन नहीं लेता और कोयल किसी को धन नहीं देती

लेकिन कोयल मीठे बोल बोलती है इसीलिए कोयल

सबको पसंद है और कौआ मीठे बोल नहीं बोलता

है इसीलिए कौआ को कोई पसंद नहीं करता है

वैसे ही अगर हम भी मीठे बोल बोलेंगे तो सब हमे

पसंद करेंगे और अगर हम कटु वचन बोलेंगे तो कोई

भी हमे पसंद नहीं करेंगे

Similar questions