Hindi, asked by pattanaikbabita05, 10 months ago

वीणा-वादिनी वर दे!
वीणा-वादिनी वर दे!
प्रिय स्वतंत्र-रव
अमृत-मंत्र नव
भारत में भर दे!

काट अंध-उर के बंधन- स्तर
बहा जननि, ज्योतिर्म‌य नि निर्झर,

कलुष-भेद तय हर, प्रकाश भर
जगमग जग कर दे!

नव-गति, नव-लय, ताल-छंद नव,
नवल-कंठ, नव-जलद-मंद्र-रव,
नव-नभ के नव-विहग- वृंद को
नव पर, नव स्वर दे!
वर दे,वीणा-वादिनी वर दे!

questions- (i)बादलों का रव कैसा है?
(ii)कवि नव‌-स्वर‌ किसे
देना चाहती है?
(iii) जग को किस प्रकार जगमग किया जा सकता है?
(iv) कविता में प्रयुक्त 'नव' विशेषण के विशेष्य पदों को लिखिए।
(v) कविता में भारत के लिए कौन सा वरदान मांगा गया है?​

Answers

Answered by Anonymous
2

1 )=जब सूर्य की किरणों को पानी की बूंदें सोख लेती हैं तो किरणें बिखर जाती हैं। इस कारण भी बादलों का रंग सफेद दिखता है।

Similar questions