Hindi, asked by zilubhajadeja19, 8 months ago

'विनम्रता कोई‌ कायरता नहीं।' ( " पुरानी चीजों के पक्ष में " कविता के आधार पर आश्य स्पष्ट करें )

Answers

Answered by Anonymous
96

=> विनम्रता कायरता नहीं है। यह व्यक्ति को शांति, शक्ति और ऊर्जा प्रदान करती है। मनुष्य यदि विनम्रता से जीवन जीना सीख ले तो अनेक परेशानियां देखते ही देखते समाप्त हो जाती हैं। इनके लिए किसी विशेष उपाय की आवश्यकता नहीं है, बल्कि थोड़ा सा व्यवहार में बदलाव मात्र लाने से यह संभव हो जाता है। विनम्र व्यक्ति के सामने कठोर हृदय वाले व्यक्ति को भी झुकना ही पड़ता है। छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखकर हम अपने जीवन को खुशहाल बना सकते हैं।

Follow me if it helps.

20 thnks = Inbox.

Similar questions