विनम्रता में वीरता समाहित है विषय पर अपने विचार लिखो
Answers
विनम्रता में वीरता समाहित है विषय पर अपने विचार लिखो
यह विचार विनम्रता में वीरता समाहित है | विनम्रता इंसानियत और प्यार भावना के भाव को दर्शाता है | हम विनम्र स्वभाव से भी वीरता से अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते है | प्यार से जीवन में मुश्किल जंग भी आसानी जीती जा सकती है |
विनम्रता वाला व्यवहार होने किसी भी व्यक्ति के कमज़ोर होने की निशानी नहीं है | विनम्र व्यवहार वाले व्यक्ति वीर होते है | वह अपने लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर लेते है | विनम्र व्यवहार में व्यक्ति कि सरलता,सच्चाई, ईमानदारी, करुणा, मधुरता, स्नेहशीलता, कर्तव्य सभी गुण आते है |इन गुणों के आधार पर व्यक्ति अपने लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लेता है | विचार विनम्रता में वीरता समाहित है |
Answer:
साहस और शक्ति ये दो गुण एक व्यक्ति को (वीर) श्रेष्ठ बनाते हैं। यदि किसी व्यक्ति में साहस विद्यमान है तो शक्ति स्वयं ही उसके आचरण में आ जाएगी परन्तु जहाँ तक एक व्यक्ति को वीर बनाने में सहायक गुण होते हैं वहीं दूसरी ओर इनकी अधिकता एक व्यक्ति को अभिमानी व उद्दंड बना देती है। कारणवश या अकारण ही वे इनका प्रयोग करने लगते हैं। परन्तु यदि विन्रमता इन गुणों के साथ आकर मिल जाती है तो वह उस व्यक्ति को श्रेष्ठतम वीर की श्रेणी में ला देती है जो साहस और शक्ति में अहंकार का समावेश करती है। विनम्रता उसमें सदाचार व मधुरता भर देती है, वह किसी भी स्थिति को सरलता पूर्वक शांत कर सकती है।