वे और वह में अंतर?
Please tell fast
Answers
Answer:
bey used for plural and beh used as singular
वे और वह
जो सर्वनाम शब्द किसी निश्चित व्यक्ति, वस्तु अथवा घटना की ओर संकेत करे, उसे निश्चयवाचक सर्वनाम कहते हैं।
जैसे :-- यह, वह, ये, वे आदि।
‘वह’ पुरुषवाचक सर्वनाम भी हैं और निश्च्यवाचक सर्वनाम भी। निचे दिए गए उदाहरणों को देखे :-
"वह "एक बार फिर दौड़ प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर रहा।
इस वाक्य में एक निश्चित व्यक्ति का बोध हो रहा है, जिसके नाम की जगह ‘वह’ शब्द सर्वनाम की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है।
इस कारण से ‘वह’ एक निश्चयवाचक सर्वनाम का उदाहरण है।
वाक्यों में वस्तुओं में निश्चितता के लिए ‘वह’ या ‘वे’ का प्रयोग किया गया है। ‘वह’ शब्द का प्रयोग किसी दूर की चीज़ की तरफ संकेत करने के लिए किया गया है। अतः ‘वह’ दूरवर्ती निश्च्यवाचक सर्वनाम की श्रेणी में आता है।
"वे "मिठाइयाँ हैं।
"वह " नेहा के चित्र हैं।
"वह" औजार तुम्हारे तो नहीं लगते।
"वे " गाड़ियां यहाँ आ रही हैं।
"वह " गाडी चल नहीं रही है
"वह " (एक वचन के साथ उपयोग होता है ) "वे "(बहू वचन के साथ )