विपक्ष की भूमिका की क्या विशेषताएं हैं
Answers
Answer:
हमारा देश भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है. जनता चुनावों के माध्यम से अपना प्रतिनिधि चुनती है, उपलब्ध विकल्पों में से किसी एक विकल्प का चयन करने के लिए स्वतंत्र होती है. इसमें जनता की इच्छा के अनुरूप जो राजनीतिक दल (या गठबंधन) बहुमत में आता है अर्थात कुल निर्वाचित सीटों का दो तिहाई बहुमत प्राप्त करता है वो जनता के प्रतिनिधि के रूप में ५ सालों तक (सामान्य परिस्थितियों में) सत्तासीन हो अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करता है. निर्वाचित सरकार के अलावा एक या अधिक दल संसद में ऐसे भी होते हैं जिन्हें चुनावों में उस तबके का समर्थन/वोट मिला होता है जो सत्तासीन वर्ग को नहीं मिल पाता है. निश्चित रूप से उस दल या दलों की सदस्य संख्या सदन में अल्पमत में होती है. उन दलों में जो दल चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित मापदंडों को पूरा करता है उसे सदन में 'मुख्य विपक्षी दल' और उसके द्वारा चयनित नेता को 'विपक्ष के नेता' की मान्यता दी जाती है.