Social Sciences, asked by badalraj9962, 1 month ago

विपक्षी दल सत्तारूढ़ दल को किस प्रकार नियंत्रित करता है​

Answers

Answered by surendramehta355
0

Answer:

हमारा देश भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है. जनता चुनावों के माध्यम से अपना प्रतिनिधि चुनती है, उपलब्ध विकल्पों में से किसी एक विकल्प का चयन करने के लिए स्वतंत्र होती है. इसमें जनता की इच्छा के अनुरूप जो राजनीतिक दल (या गठबंधन) बहुमत में आता है अर्थात कुल निर्वाचित सीटों का दो तिहाई बहुमत प्राप्त करता है वो जनता के प्रतिनिधि के रूप में ५ सालों तक (सामान्य परिस्थितियों में) सत्तासीन हो अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करता है. निर्वाचित सरकार के अलावा एक या अधिक दल संसद में ऐसे भी होते हैं जिन्हें चुनावों में उस तबके का समर्थन/वोट मिला होता है जो सत्तासीन वर्ग को नहीं मिल पाता है. निश्चित रूप से उस दल या दलों की सदस्य संख्या सदन में अल्पमत में होती है. उन दलों में जो दल चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित मापदंडों को पूरा करता है उसे सदन में 'मुख्य विपक्षी दल' और उसके द्वारा चयनित नेता को 'विपक्ष के नेता' की मान्यता दी जाती है.

वस्तुतः ये व्यवस्था इसलिए होती है ताकि निर्वाचित सरकार अपने आप को सर्वेसर्वा न समझ बैठे. वो तानाशाह न बन जाये. विपक्ष की भूमिका उस महावत की तरह होती है जो मदमस्त चल रहे हाथी को अंकुश लगाते हुए सही रास्ते पर रखता है.

आज हमारे देश में ये भूमिका पहले सत्तासीन (१९९८-२००४) हो चुकी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को मिली हुई है. भाजपा देश में सत्तारूढ़ कांग्रेस के बाद दूसरी सबसे बड़ी पार्टी है. उसकी नेता श्रीमती सुषमा स्वराज जी लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष पद पर है. यही भूमिका राज्यसभा में श्री अरुण जेटली जी को प्राप्त है.

विगत कुछ महीनों में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा कई गरमागरम मुद्दे सदन में उठाये गए. इनमें 2G स्पेक्ट्रम, बढती मंहगाई, पेट्रोलियम पदार्थों के बढ़ते मूल्य, आदर्श

Similar questions