Hindi, asked by samratkumar2005, 8 months ago

विपरीत परिस्थितियों का डट कर सामना करने वाले आप अवश्य सफल होंगे। - रेखांकित में पदबंध का भेद है-​

Answers

Answered by aadil1290
1

Answer:

समय कभी एक समान नही होता, जीवन मे कई परिस्थितियों का सामना कर आगे बढ़ना होता है। भगवान ने मनुष्य को सभी प्रकार से सक्षम बना कर भेजा है, मनुष्यों की सबसे बड़ी ताकत उनके सोचने की शक्ति है। परंतु आज हम खुद अपनी सबसे बड़ी ताकत को अपनी कमज़ोरी बना रहे हैं। आज समय यह आ गया है की हम सोच - विचार का रास्ता ही भूलते जा रहे हैं और नही तो दूसरी ओर हम इतना चिंतन करते हैं की वह हमारे लिए चिंता का विषय बन जाता है।

Attachments:
Answered by bhatiamona
6

विपरीत परिस्थितियों का डट कर सामना करने वाले आप अवश्य सफल होंगे। -

प्रश्न में दी गई पंक्ति में ’सर्वनाम’ पदबंध है|

पदबंध वाक्य में जब अनेक पद मिलकर एक व्याकरणिक इकाई का काम करते है तब वह पदबंध कहलाते है| पदबंध में एक से अधिक पद होते है जिस में पद आपस में जुड़े होते है|

वाक्य में सर्वनाम पद का कार्य करने वाले पदबंध ’सर्वनाम’ पदबंध कहलाते हैं।जब दो या दो से अधिक पद एक निश्चित क्रम में आकर आपस में मिलकर किसी निश्चित अर्थ को प्रकट करते हों तो वे पदबंध कहलाते हैं। सर्वनाम पदबंध किसी वाक्य में सर्वनाम का कार्य करता है, सर्वनाम पदबंध कहलाता है।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/18289822

“नदी कल-कल करती हुई बह रही थी ।” उपर्युक्त वाक्य में प्रयुक्त पदबंध पहचानें

(1 Point)

विशेषण पदबंध

क्रिया पदबंध

क्रिया-विशेषण पदबंध

Similar questions