Hindi, asked by kirtibait, 3 months ago

वापसी कहानी में गजाधर बाबू को रिटायर होने के बाद दुबारा नौकरी कहां मिली??​

Answers

Answered by BrettRivera
2

Answer:

Explanation:

प्रश्न 1.

गजाधर बाबू किस नौकरी से रिटायर हुए थे? (2015)

उत्तर:

गजाधर बाबू रेलवे की नौकरी से रिटायर हुए थे।

प्रश्न 2.

परिवार वालों ने गजाधर बाबू के रहने की व्यवस्था कहाँ की थी?

उत्तर:

पहले दिन बैठक में कुर्सियों को दीवार से सटाकर बीच में गजाधर बाबू के लिए, पतली-सी चारपाई डाल दी गई थी। तत्पश्चात् पत्नी की कोठरी (भण्डारघर) में उनकी चारपाई डाल दी गई थी।

प्रश्न 3.

गजाधर बाबू ने अपनी नौकरी में कितने वर्ष अकेले व्यतीत किए थे?

उत्तर:

गजाधर बाबू ने अपनी नौकरी में अपने परिवार की बेहतरी तथा बच्चों की उच्च शिक्षा की आस में परिवार से दूर रेलवे क्वार्टर में अकेले पैंतीस वर्षों की लम्बी अवधि व्यतीत कर दी।

प्रश्न 4.

गजाधर बाबू के लिए मधुर संगीत क्या था?

उत्तर:

पटरी पर रेल के पहियों की खट-खट गजाधर बाबू के लिए किसी उच्च कोटि के मधुर संगीत की तरह ही था।

प्रश्न 5.

गजाधर बाबू के स्वभाव की दो विशेषताएँ बतलाइए। (2014)

उत्तर:

गजाधर बाबू के स्वभाव की दो विशेषताएँ थीं-

वे स्नेही व्यक्ति थे तथा स्नेह की आकांक्षा रखते थे।

वे परिवार के सदस्यों के साथ मनोविनोद करना चाहते थे।

प्रश्न 6.

गजाधर बाबू के कुल कितने बच्चे थे? सभी के नाम लिखिए। (2016)

उत्तर:

गजाधर बाबू के कुल चार बच्चे थे-बड़ा बेटा अमर,छोटा बेटा नरेन्द्र,बड़ी बेटी। कान्ति तथा छोटी बेटी बसन्ती।

Similar questions