विपत्र का बट्टे पर भुनाना 3.1 अप्रैल, 2010 को सीताराम ने हरिशंकर को 5,000 रु० का माल बेचा। माल का भुगतान नकद न कर सकने के कारण हरिशंकर ने सीताराम द्वारा लिखे गए एक तीन माह के विपत्र को स्वीकार कर लिया। सीताराम ने शीघ्र ही यह विपत्र 4% वार्षिक ब्याज की दर से अपने बैंक में भुना लिया। भुगतान की तिथि आने पर विपत्र का भुगतान हो गया। सीताराम व हरिशंकर की पुस्तकों में आवश्यक जर्नल लेखे कीजिए।(2002),(03)
Answers
Answered by
1
Explanation:
विपत्र का बट्टे पर भुनाना 3.1 अप्रैल, 2010 को सीताराम ने हरिशंकर को 5,000 रु० का माल बेचा। माल का भुगतान नकद न कर सकने के कारण हरिशंकर ने सीताराम द्वारा लिखे गए एक तीन माह के विपत्र को स्वीकार कर लिया। सीताराम ने शीघ्र ही यह विपत्र 4% वार्षिक ब्याज की दर से अपने बैंक में भुना लिया।
MARK ME AS A BRAINLIST ANSWER
Similar questions