Hindi, asked by Atharv03, 1 year ago

विपत्ति आने पर अपने भी साथ छोड़ देते है। संयुक्त वाक्य में परिवर्तित करें।

Answers

Answered by Anonymous
13

" विपत्ति आने पर अपने भी साथ छोड़ देते

है। "

संयुक्त वाक्य :-

◾ विपत्ति आती है तो अपने साथ छोड़ देते

है ।

( यहां तो का इस्तेमाल हुआ है । अतः यह संयुक्त

वाक्य है )

नोट :- संयुक्त वाक्य अर्थात् जहां एक या

उससे अधिक उपवाक्य होते है और जहां सारे

उपवाक्य अपने आप में ही प्रधान होते है । इन

उपवाक्य में और , तो , इसलिए , अतः , या ,

एवं , अथवा , तथा , लेकिन , परन्तु , किन्तु

आदि लगाकर बाकी उपवाक्य से जोड़ा जाता है ।

Answered by bhatiamona
8

विपत्ति आने पर अपने भी साथ छोड़ देते हैं।

इस वाक्य का निर्देशानुसार वाक्य परिवर्तन इस प्रकार होगा..

सरल वाक्य = विपत्ति आने पर अपने भी साथ छोड़ देते हैं।

संयुक्त वाक्य = विपत्ति आती है तो अपने भी साथ छोड़ देते हैं।

Explanation:

रचना के आधार पर वाक्य तीन प्रकार के होते हैं...

  • सरल वाक्य
  • संयुक्त वाक्य
  • मिश्र वाक्य

सरल वाक्य एक स्वतंत्र वाक्य होता है, अर्थात इसमें एक ही उद्देश्य और एक विधेय तथा एक ही क्रिया होती है।

जबकि संयुक्त वाक्य में दो या दो से अधिक वाक्य होते हैं, जो एक योजक द्वारा जुड़े रहते हैं।

मिश्र वाक्य में एक मुख्य वाक्य होता है, शेष उपवाक्य होते हैं, जो मुख्य वाक्य के आश्रित वाक्य कहलाते हैं।

Similar questions