वीर भयानक रुद्र ,रसों में प्रधानता होती है-
1. माधुर्य गुणो की
2.ओज गुण की
3. प्रसाद गुण की
4. शब्द गुण की
Answers
Answered by
0
सही जवाब है,
2. ओज गुण की
व्याख्या :
वीर, भयानक, रौद्र रसों में ओज गुण की प्रधानता होती है।
ओज गुण से तात्पर्य उस गुण से है, जब काव्य को सुनकर या पढ़कर चित्त की उत्तेजना जागृत हो जाती है और मन में वीरता या उत्साह के भाव का संचार होता है। वीर रस की जो भी कविताएं होती हैं, उन सब में ओजगुण की प्रधानता रहती है।
काव्य के तीन गुण होते हैं,
- माधुर्य गुण
- ओज गुण
- प्रसाद गुण
Similar questions