English, asked by chandnisah25, 7 months ago

वार्ड क्रमांक जी रा गीत ही स्टार्ट​

Answers

Answered by srk223
1

Answer:

राजधानी के 70 नए परिसीमन ने वार्डों के क्रम से लेकर इलाके और मतदाताओं की संख्या सब बदल गए हैं। मंगलवार को परिसीमन का प्रकाशन करने के साथ निगम की राजनीतिक समीकरण भी बदला नजर आ रहा है। परिसीमन से 8 वार्ड तो पूरी तरह से अलग-अलग वार्डों में मर्ज हो गए। इससे इन वार्डों की राजनीति पूरी तरह से प्रभावित रहेगी। बाकी वार्डों में भी परिसीमन का खासा असर पड़ा है। किसी वार्ड में नए इलाके शामिल हुए तो किसी इलाके से कई हिस्से कम हो गए। इसका असर भी निगम की राजनीति में सीधे तौर पर पड़ेगा। परिसीमन के पहले प्रकाशन के साथ दावा अापत्ति के लिए सात दिन का समय दिया गया है। उसके बाद अधिकृत तौर पर इसकी घोषणा कर दी जाएगी। हालांकि परिसीमन को लेकर विरोध अभी से शुरू हो गया है। भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया है कि उन्हें विश्वास में लिए बिना परिसीमन किया गया है। इसका हर स्तर पर विरोध किया जाएगा। नए परिसन के हिसाब से कौन से वार्ड में कौन सा इलाका हुआ शामिल।

Similar questions