Chemistry, asked by Kiaaaa2352, 11 months ago

विरंजक चूर्ण का सूत्र क्या है ?

Answers

Answered by babusinghrathore7
82

विरंजक चूर्ण का सूत्र CaOCl_{2} है

CaOCl_{2} ( विरंजक चूर्ण) (Bleeching Power) का रासायनिक नाम कैल्शियम आक्सी क्लोराइड है। शुष्क बुझे हुए चूने पर क्लोरीन गैस प्रवाहित कर इसका उत्पादन किया जाता है।

Ca(OH)_{2} + Cl_{2} -----> CaOCl_{2} + H_{2} O

यह पीला तीक्ष्ण गंध वाला ठोस पदार्थ है ठंडे जल में विलेय है वायु में खुला रखने पर क्लोरीन गैस देता है। तनु अम्लों से क्रिया कर क्लोरीन गैस बनाता है

इसका उपयोग

वस्त्र व कागज उद्योगो में विरंजक के रुप में  प्रयोग किया जाता है।

पेयजल को शु़द्ध करने में प्रयोग किया जाता है।

रोगाणु नाशक एवं आक्सीकरक में प्रयोग किया जाता है।

प्रयोगशाला अभिक्रमक के रुप में प्रयोग किया जाता है।

Answered by armanali88
4

Answer:

khane ka soda ka cml rasayanik sutr

Similar questions