Chemistry, asked by gcsgdvk733, 1 year ago

विरंजक चूर्ण की तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल से क्रिया कराई जाती है

Answers

Answered by ChitranjanMahajan
2

विरंजक चूर्ण की तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल से क्रिया कराने पर कैल्शियम क्लोराइड, जल, एवं क्लोरीन गैस बनती हैं।

• विरंजक चूर्ण का रासायनिक सूत्र है CaOCl₂ ।

• तनु का अर्थ है पतला । अर्थात्, जब हाइड्रोक्लोरिक अम्ल विलयन में विलेय की अपेक्षा विलायक जल की मात्रा अधिक हो एवं विलयन पतला हो, तो उसे तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल कहते हैं।

• CaOCl₂ एवं तनु HCl के बीच अभिक्रिया को निम्न प्रकार दर्शाया जा सकता है :

CaOCl₂ (s) + 2 तनु HCl (l)  → CaCl₂ (s) + Cl₂ (g) + H₂O (l)

• उक्त अभिक्रिया से यह ज्ञात होता है कि विरंजक चूर्ण एवं तनु HCl की अभिक्रिया से हम मुख्य उत्पाद के रूप में ठोस कैल्शियम क्लोराइड प्राप्त करते हैं।

• इस अभिक्रिया में जल एवं क्लोरीन गैस भी उत्पन्न होती हैं, जिन्हें सह-उत्पाद कहा जाता है।

• क्लोरीन गैस की उत्पत्ति के कारण ही इस अभिक्रिया के पश्चात् हमें एक तीव्र गंध महसूस होती है एवं इस गैस की पहचान हम इसके हरे-पीले रंग से कर सकते हैं।

Similar questions