Science, asked by nimatram11029, 10 months ago

विरंजक चूर्ण के दो उदाहरण​

Answers

Answered by Anonymous
5

सवाल - ब्लीचिंग पाउडर के दो उपयोग

उत्तर - ब्लीचिंग पाउडर में मुख्य रूप से कैल्शियम हाइपोक्लोराइट, कैल्शियम हाइड्रोक्साइड और कैल्शियम क्लोराइड होते हैं। यह सूत्र द्वारा दिया गया है - Ca(ClO)2

ब्लीचिंग पाउडर सफेद रंग का और मजबूत ऑक्सीकरण एजेंट है। इसके कई अनुप्रयोग हैं -विनिवेश के रूप में उपयोग करें

-कपड़ा उद्योग में ब्लीच के रूप में उपयोग किया जाता है

-सौंदर्य प्रसाधन में प्रयोग करें

Answered by shishir303
5

विरंजक चूर्ण (Bleaching Powder) के उपयोग के दो उदाहरण....

  • विरंजक चूर्ण का उपयोग कपड़ा उद्योगों में विरंजित कपड़ों को धोने के लिए किया जाता है।
  • विरंजक चूर्ण का उपयोग कई तरह के रसायनिक उद्योगों में ऑक्सीकारक के रूप में भी किया जाता है।

इसके अलावा विरंजक चूर्ण के अनेक उपयोग हैं। यह क्लोरोफॉर्म के निर्माण में भी प्रयुक्त होता है। ऊन सिकुड़ने से बचाने के लिए भी विरंजक चूर्ण का प्रयोग होता है। विरंजक चूर्ण की सहायता से पेयजल को कीटाणु मुक्त बनाया जाता है।

विरंजक चूर्ण अर्थात ब्लीचिंग पाउडर चूने का क्लोराइड होता है। इसका रंग सफेद होता है और इसमें क्लोरीन की गंध आती है। विरंजक चूर्ण कैलशियम हाइपोक्लोराइट का अकार्बनिक योगिक होता है। इसका रसायनिक सूत्र Ca(OCl)Cl है। विरंजक चूर्ण को बनाने के लिये चूने और क्लोरीन का उपयोग किया जाता है। बुझे हुए चूने पर गहराई तक क्लोरीन गैस को प्रवाहित करने पर विरंजक चूर्ण की प्राप्ति होती है।

☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼

Similar questions