Hindi, asked by mohanchauhan447, 23 days ago

वीर की कविता से आप kya sikha​

Answers

Answered by ankita0007
1

Answer:

जैसा कि मैने पढ़ा है, अधिकांश कवि मुद्रा अर्जन के लिए लिखा करते थे। इसलिए यह बात पूरी तरह सही नहीं होगी कि वीरता के भाव से ही वीर रस वाली कविताएं लिखी जाती हैं।

वीर रस की कविता दरबारी कवि ने अपने राजा की प्रशंसा में लिखी है। कुछ कविताएं सही, परन्तु कुछ अतिशयोक्तिपूर्ण हैं।

सूर, मीरा, तुलसी, रसखान, कबीर, नानक आदि कवियों ने स्वेच्छा से अपने भाव के साथ कविता की है, इसलिए इनकी कविताएं सर्वश्रेष्ठ है।

Similar questions