वीरों का नाम संदेश easy poem
Answers
Answered by
1
Answer:
हम वीरों की टोली में आँसू न बहाना
हमारी शहादत पर दीवाली मनाना
शेरों की आँखों में आँसू शोभा नहीं देते
खून की होली तो हमारी फितरत है
हमारी वीरगति पर मशाल जलाना
हमारी शहादत पर दीवाली मनाना
हो जायेंगे फौलाद भी चूर-चूर
लाएगी रंग हौसलों की उड़ान भरना
हमारे नक्शे कदम आगे बढ़ाना
हमारी शहादत पर दीवाली मनाना
बह जाने दो लहू जंग में
है कुर्बानियां विरासत का गहना
है हमे वतन का मान बढ़ाना
हमारी शहादत पर दीवाली मनाना
बिन पानी फसल पैदा नहीं होते
सींचने दो धरा हम वीरों के रक्त से,
है वीर-भूमि कभी बंजर नहीं करना
रचना विजयगान का ताना-बाना
हमारी शहादत पर दीवाली मनाना
कर दो जारी फरमान कायरों को,
कभी आंखों में आंखे डाल देखे
पीठ पीछे वार कोई वीरता नहीं होती
हमारी शुरात्व पर ताली बजाना
हमारी शहादत पर दीवाली मनाना
Explanation:
Similar questions