Hindi, asked by HONEY1222, 9 months ago

विरिक्ष और हैम पे पैराग्राफ

Answers

Answered by AdarshMittra
0

Answer:

पेड़ पर्यावरण संरक्षण मे मदत करते हैं पेड़ों सूर्य से chlorophyll (हरित लावक) मिलती है और हमे ऑक्सीजन देते है

Answered by aspiibam
0

Explanation:

आदिकाल से ही मानव और प्रकृति का आपसी गहरा रिश्ता रहा है। मनुष्य ने कुदरत की गोद में जन्म लिया और उसकी मदद से ही उसका विकास हुआ वह प्रकृति में रहकर ही पला और बड़ा हुआ। कुदरत द्वारा हमेशा मानव की रक्षा की गयी है। ।

प्राचीन समय में मानव जंगलों में रहकर वृक्षों के मीठे फ़ल , पत्तियां आदि खाया करता था और पेड़ों की छाल से वह अपने शरीर को तपती धूप जा ठंड से बचाकर रखता था। वृक्षों ने ही तूफ़ान और तेज़ बारिश से मानव की रक्षा की है। इसके इलावा जानलेवा जानवरों से बचने के लिए मनुष्य पेड़ों पर चढ़कर अपनी जान बचाया करता था। इसीलिए जंगल मानव की हमेशा रक्षा करते आ रहे हैं।

इसीलिए मनुष्य के जीवन में पेड़ों की एहम भूमिका है। सदा से पेड़ -पौधे मानव के मित्र रहे हैं। जिस प्रकार मानव और सभ्यता का विकास होता गया और देखते ही देखते पेड़ों की आवश्यकता बढ़ती गयी मानव ने अपनी जरूरत के लिए पेड़ों की कटाई करनी शुरू कर दी। मानव द्वारा अपने घरों , कारखानों और चीज़ों को बनाने में पेड़ों का प्रयोग किया जाने लगा जिस कारण लकड़ी की मांग लगातरा बढ़ने लगी।

आधुनिक समय में बहुत ज्यादा कारखाने लगाए जा रहे हैं लगातरा वाहनों की संख्या बढ़ रही है जिस कारण लगातार वातावरण गंधला होता जा रहा है और कई प्रकार किया बीमारियां फ़ैल रही हैं वहीँ वृक्ष फ़ैलते हुए प्रदूषण को कम करते हैं और पेड़ों से कई प्रकार की औषधियां तैयार की जाती हैं वृक्ष हमारे लिए शुद्ध हवा छोड़ते हैं बस जरूरत है हमें वृक्षों कि कटाई पर रोक लगानी होगी ज्यादा से ज्यादा पेड़ -पौधे लगाने होंगे।

पढ़ें –

पेड़ बचाओ पर निबंध

पेड़ हमारे मित्र पर निबंध आधुनिक समय में बहुत ज्यादा कारखाने लगाए जा रहे हैं लगातरा वाहनों की संख्या बढ़ रही है जिस कारण लगातार वातावरण गंधला होता जा रहा है और कई प्रकार किया बीमारियां फ़ैल रही हैं वहीँ वृक्ष फ़ैलते हुए प्रदूषण को कम करते हैं और पेड़ों से कई प्रकार की औषधियां तैयार की जाती हैं वृक्ष हमारे लिए शुद्ध हवा छोड़ते हैं बस जरूरत है हमें वृक्षों कि कटाई पर रोक लगानी होगी ज्यादा से ज्यादा पेड़ -पौधे लगाने होंगे।

Similar questions